गोंडा:मनकापुर सहित अन्य क्षेत्र के रहने वाले छह लोगों ने मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ,आरोप है कि उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। आरोपियों में एक रेलकर्मी भी शामिल है।
पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें रेलवे, स्वास्थ्य विभाग और अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया है। इसके बदले में जालसाजों ने पीड़ितों से 6 लाख रुपये लिए।
क्या है पूरा मामला
पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने नौकरी नहीं मिलने पर अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। मामले में पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोप है कि नीतू, महेश, अमन और केशव प्रजापति को ज्वाइनिंग करने के लिए मेल से पत्र दिया गया। जिसमे रेनू को मेडिकल पैथालोजी में भर्ती करने का फर्जी आश्वासन दिया गया कि मेल के जरिए ज्वाइनिंग लेटर दिया जायेगा।आरोप है कि मेल व मैसेज के द्वारा बराबर आश्वासन दिया जाता रहा तथा बराबर गुमराह किया जाता रहा।इसके बाद भी रेलवे विभाग में बिना कोई भर्ती के बताया गया कि यहां विजय का पकड़ है, जो रेलवे विभाग में जगह खाली होती है, उसमें हम भर्ती करवा देंगे। यह अन्दर का मामला है
कौन हैं पीड़ित
मनकापुर कस्बे के रहने वाले अभिषेक प्रजापति, नीतू प्रजापति, नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकरी बाजार के रहने वाले महेश,थाना दिल्ली सुल्तानपुरी के रहने वाले अमन पुत्र ओम प्रकाश,हरियाणा राज्य अंतर्गत रोहतक नगर के रहने वाले केशव पुत्र ईश्वर दास और मनकापुर बाजार की रहने वाली रेनू पत्नी दक्ष जालसाजों के ठगी के शिकार है।
गोंडा और बहराइच के है जालसाज
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार बहराइच जनपद अंतर्गत पयागपुर थाना क्षेत्र के शम्भू टिकरी के मजरे चूंटीपुरवा के रहने वाले लोग राजेश कुमार, अवधेश कुमार पुत्रगण आनन्द कुमार उर्फ सतन, आनन्द कुमार उर्फ सत्तन और गोंडा जनपद अंतर्गत उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर गांव के रहने वाले विजय कुमार सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह ने मिलकर झांसा दिया।अवधेश कुमार पूरे मामले का मास्टर माइंड है।
मुकदमा दर्ज
मनकापुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ