वायरल वीडियो
गोंडा:आचार संहिता उलंघन का नोटिस मिलने के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह अब भक्ति भाव में लीन नजर आ रहे हैं।सांसद इन दिनों मां भगवती के कीर्तन में झूम रहे है। ऐसा ही सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
बता दें कि दो दिन पहले करनैलगंज एसडीएम भारत भार्गव ने कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बिना परमिशन के लाव लश्कर सहित निकलने के कारण से नोटिस जारी किया था। जो चर्चा का विषय बन गया था, लेकिन अब उनका भक्तिमय वीडियो सोशल मीडिया में छा गया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के कटरा बाजार में कई समारोह में सम्मिलित होने के उपरांत झाली धाम मंदिर के महंत से मुलाकात करने के लिए गए हुए थे, जब सांसद वहां पहुंचे नवरात्र के चौथे दिन पर मां भगवती का कीर्तन व पूजन अर्चन किया जा रहा था। ऐसे में सांसद बृजभूषण शरण सिंह भजन कीर्तन में शामिल होने से खुद को रोक नहीं सके, मंदिर परिसर में जाकर संतों संग जमीन पर बैठकर माता भगवती की स्तुति करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे, वहीं कुछ लोगों की माने तो सांसद बृजभूषण शरण सिंह लोकसभा टिकट के लिए आश्वस्त हैं, कि उनको ही टिकट मिलेगा।इन दोनों लोगों से मुलाकात करना उनके जनसंपर्क का हिस्सा है, वहीं कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि टिकट पाने की मनोकामना को लेकर सांसद देवी मां से प्रार्थना रहे हैं।
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिले के खरगूपुर स्थित झाली धाम मंदिर का बताया जा रहा है। वायरल हो रहे 1 मिनट के वीडियो में सांसद हाथ में मजीरा लेकर बजाते हुए झूम रहे हैं, वीडियो में श्री सिंह, मां भगवती की स्तुति करते भी नजर आते हैं। जो वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ