गोंडा:मनकापुर राजघराने मंगल भवन के शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने पहुंचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परिजनों से मुलाकात करके शोक जताया। जिसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए। जहां अपना टिकट न मिलने को लेकर पत्रकारों पर ठीकरा फोड़ा।
बता दें एक सप्ताह पूर्व मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया था। तब से नामचीन हस्तियों का शोक संवेदना व्यक्ति करने के लिए आना जाना लगा रहता है। इसी क्रम में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने के लिए मंगल भवन पहुंचे थे। शोकाकुल परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करने के दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने टिकट को लेकर कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी से बड़े तो नही हो सकते है, हो सकता है मेरे टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी की कोई रणनीति हो। उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह तो हमारी चिंता है, आपकी चिंता नहीं है, आप परेशान मत होइए। एक सवाल का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि हमने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की। मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं, सन 1989 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, स्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने मेरी सबसे पहले गिरफ्तारी कराई थी। मैं एक ऐसा आदमी हूं कि सीबीआई ने भी विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद सबसे पहले गिरफ्तारी मेरी की थी। उस समय भी मैं मुसलमानों के यहां जाता था। मुलायम सिंह जी जब तक जिंदा रहे,तब तक मेरा उनसे बहुत अच्छा संबंध रहा। हर बात को राजनीति से जोड़कर मत देखिए, उन्होंने कुंवर विक्रम सिंह के निधन पर कहा कि यह प्रकृति की व्यवस्था है, स्व विक्रम सिंह इतने दिनों तक के लिए ही यहां आए थे, उनकी भूमिका समाप्त हुई, वो कहीं गए।अब कही और भूमिका निभाएंगे। अपने टिकट को लेकर किए गए सवाल पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हंसते हुए पत्रकारों के तरफ इशारा करते हुए जवाब दिया कि, मेरा टिकट सिर्फ आपके कारण से नहीं हो रहा है। वही पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद, राहुल गांधी और अखिलेश पर बोलने से बचते नजर आए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ