Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांपों से खेलने का शौक: सांप को बचाने के लिए कुएं में कूद गया रिंकू, सांप के डसने से हुई मौत



डेस्क:युवक को बचपन से ही सांपों से खेलने का अजीब शौक था। यही नहीं उसने अपने शरीर पर जगह-जगह सांप के टैटू बनवाए थे। कुएं में कोबरा सांप गिर गया था, युवक कुएं में कूद कर सांप को बचा लाया। उसी सांप ने युवक को मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मामला बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खपटिहा कला गांव का है। गांव के रहने वाले 30 वर्षीय रिंकू सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह की सांप के काटने से मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिंकू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सांपों से मुहब्बत

बताया जाता है कि रिंकू को बचपन से ही सांपों से खेलने का बड़ा शौक था। उसके पकड़ में सांप आ जाते थे तो वह उन्हें खेलते हुए लेकर घूमा करता था। ऐसा लगता था कि रिंकू को सांपों से ज्यादा ही लगाव है। 

शरीर पर सांपों के टैटू

सप्रेमी रिंकू को सांपों से इतना लगाव था कि उसने अपने शरीर के कई हिस्सों पर सांपों का टैटू बनवा रखा था। रिंकू ने अपने सीने में सांपों के टैटू के साथ मौत लिखवा रखा था।

सांप को बचाने के लिए कुएं में कूदा

बताया जाता है कि एक कुएं में कोबरा सांप गिर गया था, जिसकी सूचना रिंकू को मिल गई। सांप को बचाने के खातिर रिंकू रस्सी के सहारे कुएं में उत्तर गया। जहां से वह कोबरा सांप को जिंदा बचकर बाहर निकल आया। 

सांप लेकर घूमा

रिंकू को सांपों से इतना लगाव था कि वह सांपों को लेकर गली मोहल्ले में घूम लेता था कुएं से कोबरा सांप को जिंदा निकालने के बाद रिंकू सांप को अपने शरीर से स्पर्श करवाते हुए कभी गले में डालकर रखना तो कभी उसके साथ खिलवाड़ करता था। 

सांप ने डसा 

सांप को लेकर घूम रहे रिंकू को मौका पाते ही सांप ने डस लिया, जिससे रिंकू नाराज हो गया उसने सांप को कूंच कूंच कर मार डाला। लेकिन कोबरा सांप के डसने से रिंकू भी नहीं बचा। सांप के डसने के कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।

पिता के सूचना पर शव भेजा पीएम 

रिंकू के पिता रामेश्वर ने बताया कि उनका लड़का रोजगार के सिलसिले में मथुरा में रहता था, कभी-कभी वह 10 15 दिनों के लिए गांव आया जाया करता था। रिंकू के पिता ने बताया कि उसके मां की पहले ही मौत हो गई थी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे