कृष्ण मोहन
गोण्डा: गोंडा जनपद के विभिन्न रास्तों के आवागमन में बदलाव करते हुए क्षेत्र के विभिन्न रास्तों से आने जाने की व्यवस्था बनाई गई है।
बता दें कि चैत्र राम नवमी पर्व की तैयारियों के बाबत वीडियो काॅनफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक हुई। आयोजित समीक्षा बैठक में एसपी विनीत जायसवाल भी शामिल हुए। पड़ोसी जनपद अयोध्या में चैत्र राम नवमी पर श्रद्धालुओं के बढ़ते भीड़ को देखते हुए सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर जनपद के विभिन्न रास्तों पर डायवर्जन किया गया है।
किस रूट पर होगा डायवर्जन
15 अप्रैल को ऐसे भारी वाहन व माल वाहक जो गोंडा के रास्ते नवाबगंज होते हुए अयोध्या जनपद, बस्ती जनपद, संत कबीर नगर जनपद, गोरखपुर और अंबेडकर नगर जनपद आदि के तरफ जाते हैं' उनको गोंडा जनपद के दर्जी कुआं पुलिस चौकी से मोतीगंज के कहोबा के रास्ते मनकापुर होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करना होगा। बस्ती जिला, संतकबीर नगर जनपद, गोरखपुर व अम्बेडकर नगर जाने के लिए तीन मार्ग निर्धारित किये गये है।
रूट A: जो वाहन दर्जी कुआं से डायवर्ट किये जायेंगे, वे झिलाही रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मनकापुर- उतरौला मार्ग होते हुए डुमरियागंज के रास्ते अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
रूट B: दर्जीकुआँ से मोतीगंज के कहोबा होते हुए-मनकापुर मार्ग से डायवर्ट किये जायेंगे, वे मोतीगंज के कहोबा से मनकापुर-मसकनवाँ बाजार के रास्ते बभनान होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे।
रूट C: वे वाहन जो दर्जीकुआ से मोतीगंज के कहोबा-मनकापुर मार्ग के लिए डायवर्ट किये जायेंगे, आवश्यकता प्रतीत होने पर मनकापुर से कोल्हमपुर मार्ग होते हुए, लोलपुर पुल की तरफ डायवर्ट कर जनपद बस्ती जनपद को प्रस्थान करेंगे ।
ऐसा होने पर
कदाचित वाहन दर्जीकुआँ पुलिस चौकी व वजीरगंज होकर नवाबगंज पहुँचते है, तो वे कोल्ड स्टोरेज तिराहा नवाबगंज से ही, तरबगंज-परसपुर-कर्नलगंज होकर बाराबंकी के रास्ते अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
क्षेत्रिय वाहन
थाना वजीरगंज क्षेत्र के वाहन को अयोध्या, बस्ती व अम्बेडकर नगर जाना है, तो ऐसे सभी वाहनों को टिकरी मोड़ वजीरगंज से मनकापुर रोड के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
बलरामपुर रूट
बलरामपुर व श्रावस्ती के तरफ से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अयोध्या को जाने वाले ऐसे सभी वाहनों को, उतरौला-मनकापुर के रास्ते, कोल्हमपुर होते हुए लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
कदाचित नवाबगंज-तरबगंज एवं परसपुर मार्ग पर यातायात का दबाव अधिक बढ़ जाता है, तब ऐसी दशा में तरबगंज के रगडगंज पुलिस चौराहा से ही वाहनों को गोण्डा शहर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
वे भारी वाहन जो उतरौला-बलरामपुर के रास्ते लखनऊ जाना चाहते है, उन्हें इटियाथोक थाना क्षेत्र के जानकीनगर पुलिस चौकी से ही डायवर्ट कर आर्यनगर, कटरा बाजार एवं कर्नलगंज होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करना होगा। यह रूट डायवर्जन गोण्डा सिटी में वाहनों के दबाव बढ़ने पर प्रभावी रहेगा।
हल्के वाहनों के लिए रूट डाईवर्जन प्लान अलग से जारी किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ