कृष्ण मोहन
गोंडा:शुक्रवार के दोपहर गोंडा बलरामपुर मार्ग पर इटियाथोक कस्बे के पास अगला टायर फटने से रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्राला टकरा गए, बस में सवार कई यात्री चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दोपहर गोंडा बलरामपुर मार्ग पर करुआ पारा के नजदीक पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस से एक ट्राला टकरा गया। बस और ट्रक की टक्कर होते ही बस में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद सीएचसी टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी लेकिन तब तक सभी घायल जिला मुख्यालय जा चुके थे।
बताया जाता है कि रोडवेज बस कैसरगंज डिपो की थी जो बलरामपुर से सवारियों को लेकर गोंडा के लिए जा रही थी। इस दौरान बस में लगभग 25 सवारी मौजूद थे। रोडवेज बस पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी इसी दौरान बस का अगला टायर तेज आवाज के साथ फट गया। टायर के फटते ही बस अनियंत्रित होकर ओवर लोड गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। टक्कर से बस में सवार कई यात्री चोटिल हो गए।
दो मासूमों समेत चार घायल
बताया जाता है कि बस में आगे की सीट पर बैठी इटियाथोक बाजार की रहने वाली 27 वर्षीय सोनाली पुत्री राजेश दुबे और उसका आठ माह का बच्चा विधात, सोनाली के मौसी का पुत्र 35 वर्षीय मुन्ना तिवारी और साढ़े तीन वर्षीय अर्णव पुत्र मुन्ना तिवारी को गंभीर चोट आई। शेष यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वही इस बाबत इटियाथोक थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ