अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय विकासखण्ड सभागार में प्रधानांे तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी इन्दुप्रकाश श्रीवास्तव को समारोहपूर्वक विदाई दी। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने कहा कि प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में विकास तथा जनता की इच्छाओं के अनुरूप इंदुप्रकाश श्रीवास्तव का कार्यकाल सफलता के लिए अविस्मरणीय रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी अधिवक्ताओं की ओर से सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी के स्थानीय कार्यकाल में दिये गये योगदान की सराहना की। सेवानिवृत्त बीडीओ इंदुप्रकाश ने अपने कार्यकाल में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के मिले सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ आद्या प्रसाद दुबे तथा संचालन सचिव अविनाश प्रताप सिंह व संयोजन ग्राम विकास अधिकारी चंद्रमौलि सिंह ने किया। इस मौके पर प्रधान विद्युत मिश्र, उधम सिंह, देवदत्त शुक्ल, प्रीतेन्द्र ओझा, दिनेश सिंह, आत्माराम मौर्य, आशा पाल, पूनम, लालचंद्र सरोज, आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ