अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी के शुक्रवार को तहसील के निरीक्षण में अफसरो व कर्मचारियों ने दिन भर हडकंप का माहौल दिखा। मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने तहसील सभागार में राजस्व कार्यो की प्रगति को लेकर समीक्षा की। उन्होने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षको से गांव की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई को लेकर सवाल दागे। राजस्व निरीक्षकों के जबाब से असंतुष्ट सीआरओ का पारा चढ़ आया। उन्होने तहसीलदार से कहा कि वह स्वयं सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की सर्किलवार भौतिक समीक्षा करें। सीआरओ ने तहसीलदार न्यायालय द्वारा गांव सभा की जमीन पर अवैध कब्जे के बाबत जुर्माना वसूल किये जाने की प्रक्रिया में भी ढिलाई देखकर नाराजगी जतायी। खसरा एवं खतौनी के सत्यापन में भी सीआरओ राकेश कुमार मातहतो पर तल्ख दिखे। राजस्व वादों के निस्तारण को लेकर सीआरओ ने एसडीएम न्यायालय तथा एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार न्यायालय की पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। उन्होनें वादों के निस्तारण में समयबद्धता पर जोर दिया। तहसील परिसर में साफ सफाई के बाबत नायब नाजिर को भी सीआरओ की डांट सुननी पड़ी। सीआरओ ने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण कर पत्रावलियों और अभिलेखों को दुरूस्त रखे जाने के मातहतों को कडे निर्देश दिये। सीआरओ ने कम्प्यूटरीकृत खतौनी को भी काश्तकारों को उपलब्ध कराने में त्वरित प्रक्रिया पर जोर दिया। सीआरओ के निरीक्षण को लेकर दिन भर तहसील में कर्मचारी सकते मे देखे गये। एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को वांछित सूचनाएं प्रदान की। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार पंकज कुमार मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ