पड़ोसी देश नेपाल में बेचने जा रहे थे सांप,विधिक कार्रवाई के बाद भेजा गया जेल
कमलेश
धौरहरा-खीरी:धौरहरा क्षेत्र के सिसैया गांव निवासी दो सांप तस्करों को बहराइच बॉर्डर के कर्तनियाघाट क्षेत्र में बीती सायं उस समय वन विभाग ने दबोच लिया जब वह रेड सेंड बोवा सांप को बाइक से लेकर पड़ोसी देश नेपाल में बेचने जा रहे थे। जिसकी भनक लगते ही वन अधिकारियों ने दोनों को पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया व सांप को सुरक्षित जगह पर पहुचाकर राहत की सांस ली है। वही उक्त सांप की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत करोड़ो में बताई जा रही है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के सिसैया गांव निवासी यासीन पुत्र रहमतुल्ला व फहीम खान पुत्र सब्बन एक रेड सेंड बोवा सांप को बाइक पर लेकर बहराइच बॉर्डर से बिछिया कर्तनियाघाट के रास्ते पड़ोसी देश नेपाल में बेचने जा रहे थे, कि इसी बीच वन अधिकारी कर्तानियाघाट रेंज राम कुमार ,वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह ने कैलाशपुरी बैरियर पर दोनों को सांप समेत दबोच कर गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त सांप को वह खीरी जनपद से लेकर नेपाल देश मे बेचने जा रहे थे। जिसकी देश मे कीमत करीब एक करोड़ व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीमत 3 करोड़ बताई जाती है। दोनों तस्करों की बातें सुनकर वन विभाग के अफसरों के अचरज में पड़ गए। वही रेड सेंड बोवा को सुरक्षित कर दोनों तस्करों को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया है। इस बाबत वन दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह ने बताया कि रेड सेंड बोआ प्रजाति की जब से तस्करी होने लगी तब से यह विलुप्त होने की कगार पर है।इसको विलुप्त होने से बचाने के लिए बॉर्डर पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 3 करोड़ से लेकर 25 करोड़ तक बताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ