Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रेम में असफल प्रेमिका ने मासूम की कर दी हत्या, बोरे में भरकर कूड़े में फेंका, जानिए क्या है पूरा मामला



डेस्क:प्रेम प्रसंग में नाकाम युवती ने प्रेमी के 3 वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। मासूम के शव को कूड़ा फेंकने वाले स्थान पर बोरी में भरकर फेंक दिया। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। 

दरअसल एक महिला का पड़ोस के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रेम प्रसंग का मामला युवक के पत्नी तक पहुंच गया, इसके बाद मृतका की मां और आरोपी प्रमिका के मध्य नोक झोक हुआ। इसी बात नाराज होकर युवती ने महिला के तीन वर्षीय मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या करके उसके बोरी में बंद करके कूड़े के ढेर पर फेंक दिया।

मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद अंतर्गत बिलासपुर थाना क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव से जुड़ा हुआ है। गांव के रहने वाले दानिश की तीन वर्षीय पुत्री रविवार के सुबह खेलते खेलते पड़ोस की दुकान पर टॉफी लेने के लिए गई हुई थी। इसके बाद वह गायब हो गई। परिवार वालों ने मासूम की खोजबीन की, लेकिन उन्हें कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजनों ने स्थानीय पुलिस में मासूम के गुमशुदगी के संबंध में सूचना दर्ज कराई। मासूम के गायब होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

मंगलवार को गांव के लोगों ने देखा कि जहां पर कूड़ा फेंका जाता है, वहां एक बोरी पर मक्खियां भिनभिना रही है। गांव वालों के सूचना पर पहुंची पुलिस को गुमशुदा हुई मासूम का शव मिला। उस दौरान प्रथम दृष्टया देखने में ऐसा लगता था कि मासूम के शव को किसी जंगली जानवर ने नोचा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीम गठित कर दी। जिससे बुधवार को घटना के रहस्य से पर्दा उठ गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मासूम की गला घोट कर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने तमाम साक्ष्यों को इकट्ठा करते हुए मृतका के पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय फराह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पुलिस को आरोपी महिला ने बताया कि उसने 3 साल की लड़की की हत्या करके उसके शव को बोर में बांधकर कूड़ा डालने वाले स्थान पर फेंक दिया था।

वही इस बाबत पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि आरोपी युवती का मासूम के पिता से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण से मृतक मासूम की मां और आरोपी महिला में कुछ विवाद हुआ था। जिसके कारण से आरोपी महिला ने उसके मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे