Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्नी के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर प्रेमिका के पति की कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा



डेस्क:युवक की युवती से शादी तय हुई थी, शादी तय होते ही दोनों में प्रेम पनप गया था, तिलक समारोह की रस्म अदायगी पूरी की जा चुकी थी, इसी बीच किसी कारण से युवक जेल चला गया। इधर शादी की तिथि नजदीक थी, ऐसे में युवक व युवती के परिजनों ने लड़की की शादी जेल गए हुए युवक के मामा के लड़के से करवा दी। लेकिन युवती के दिल में पहला लड़का अपनी जगह बना चुका था।

जेल से छूटने के बाद के युवक दोबारा युवती के संपर्क में आ गया। दोनों का प्रेम फिर परवान चढ़ने लगा। ऐसे में युवक के मामा का लड़का (प्रेमिका का पति) दोनों के प्रेम में अवरोध साबित हो रहा था। तब युवती के प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए योजना बना डाली।मामला हरदोई के थाना हरियावां क्षेत्र से जुड़ा है।

 22 मार्च को युवक घर से बाइक लेकर रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला, उसके बाद वाला पता हो गया। युवक के लापता होने के बाद परिजनों ने युवक की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। तब युवक ने भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके चार दिन बाद सुरसा पुलिस ने गुमशुदा हुए युवक की बाइक लावारिस हालत में बरामद कर ली। गुमशुदा हुए युवक की बाइक बरामद होने के बाद पुलिस के जांच में तेजी आई, इसके बाद पुलिस के नजर में गुमशुदा हुए युवक से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति दोषी नजर आने लगा। लेकिन पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं था, ऐसे में पुलिस ने सभी कड़ियों को जोड़ा तब पुलिस के शक की सुई गुमशुदा युवक के पत्नी पर जा पहुंची। पुलिस ने गुमशुदा युवक के पत्नी के फोन को खंगाला, जिसमें एक युवक से बात करने की जानकारी की पुष्टि हुई। तब पुलिस ने गुमशुदा युवक के पत्नी से बात करने वाले युवक को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पुलिस के पूछताछ में युवक टूट गया। युवक के निशानदेही पर पुलिस ने सुरसा थाना अंतर्गत देवरिया और दुलारपुर के मध्य एक नाले से खोदकर गुमशुदा युवक का शव बाहर निकाला।

इस बाबत मार्तंड प्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 25 मार्च को हरियावां थाना पुलिस में सुशील कुमार गुप्ता ने गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए कहा कि उनका भाई बांकेलाल लापता है। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने जांच किया। पता चला कि मदन गुप्ता और रामलाल कश्यप ने बांकेलाल के साथ दारू पी, और उसे डंडे से मारकर उसके शव को छिपा दिया है। जिसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्या का कारण शादी तय होने और न होने का विवाद प्रकाश में आया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे