Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस इंस्पेक्टर की आरती उतारने परिवार सहित थाने में पहुंची महिला, कुर्सी से उठकर भागे इंस्पेक्टर, वीडियो वायरल


                                  वायरल वीडियो 

डेस्क:गांधीगिरी दिखाते हुए विरोध जताने का अनोखा मामला प्रकाश में आया है। जिसमें महिला थाने में पहुंचकर इंस्पेक्टर की आरती उतारने लगी। पुलिस इंस्पेक्टर का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए आरती उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बताया जाता है कि पीड़ित महिला पुलिस के लचर कार्यशैली शैली से तंग आकर हाथ में फूल मालाओं और थाली में दीपक लेकर पुलिस स्टेशन पर पहुंची और थाना प्रभारी की आरती उतारने लगी। जिससे इंस्पेक्टर अपनी कुर्सी छोड़ उठ गए।

मामला मध्य प्रदेश के रीवा सिटी से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि रीवा के फोर्ड रोड पर अनुराधा नाम की महिला सोने चांदी का काम करती है। आरोप है कि जनवरी माह में दुकान से कई किलो चांदी चोरी हो गया था। मामले में आरोप था कि दुकान में काम करने वाले कारीगर ने चोरी की थी। नामित आरोप होने के बावजूद भी रीवा पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके। जिससे अनुराधा का क्षोभ फूट पड़ा।

रीवा पुलिस में अपने पति व दो बच्चों के साथ पहुंचकर अनुराधा सोनी जब पुलिस का माल्यार्पण करने व आरती उतारने चलती है, इस दौरान इंस्पेक्टर महिला से निवेदन करते नजर आ रहे होते हैं। 

वीडियो दृश्य

1 मिनट 35 सेकंड के वायरल वीडियो में महिला का पति जैसे किसी कार्यक्रम में मंच का संचालन होता है, कार्यक्रम संचालक के जैसे संबोधित करते हुए कहता है कि, उनकी रानी लक्ष्मी आरती उतारती है, इनका स्वागत करें, आरती उतारिए, तब तक थाना प्रभारी अपनी कुर्सी से उठकर खड़े हो जाते हैं, और धीरे-धीरे अपने दाहिने तरफ खिसकते हुए, महिला से कहते हैं “नहीं नहीं” वहीं महिला का पति इंस्पेक्टर को आभार जताते हुए कहता है कि, आप आदरणीय है मैं आपका शुक्रगुजार हूं, कहते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट करता है। तब इंस्पेक्टर महिला व उसके पति से निवेदन करते नजर आते हैं। इसके बाद महिला का पति वीडियो में कहता है कि, सीआरपीसी में लिखा है कि अगर कोई संज्ञेय अपराध की सूचना मिलती है तो, एफ आई आर में तब्दील होना चाहिए, लेकिन पुलिस ने महिला को बार-बार दौड़ने के, 26 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया, और 408 के आरोपी को चार महीना बाद जब गिरफ्तारी की बात आती है तब, पुलिस कहती है कि मामले की विवेचना करनी पड़ेगी। पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए महिला का पति वीडियो में जब बयान बाजी करता है, तभी पुलिस इंस्पेक्टर उससे मोबाइल छीनने का प्रयास कर देते है।सोशल मीडिया में यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे