पं श्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा: कटरा कुटी धाम के गोलोकवासी संत सुंदर दास महाराज के पावन पुण्यतिथि के अवसर पर पावन श्रद्धांजलि सभा विराट कवि सम्मेलन भंडारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया! विचार गोष्ठी का विषय संत समाज का व राष्ट्र का संरक्षक होता है संत का सम्मान राष्ट्र को सशक्त गुणवान व समृद्धिशाली बनता है !
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कथावाचक भुवनेश शास्त्री एवं संचालन जाने-माने हास्य कवि रवींद्र पांडे रवि ने किया! सर्वप्रथम कटरा कुटी धाम के महाराज स्वामी चिन्मयानंद ने गोलोकवासी संत सुंदर दास महाराज की स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ! कवि सम्मेलन का शुभारंभ पं चंद्र किशोर शास्त्री के मां हंस वाहिनी वंदना से शुभारंभ हुआ! पवन गोंडवी ने पढ़ा कि संत हमेशा देश हितों पर सोचा विचारा करते हैं, कैसे हो उत्थान राष्ट्र का यही विचारा करते हैं ,,,,,वी पी सिंह वत्स गोंडवी ने कहा की अवध के सुबह की जय हो अवध में शाम की जय हो सनातन धर्म की जय हो सुखद परिणाम की जय हो,,, जयदीप सिंह सरस ने कहा कि संत कुटी में जिनका आना होता है जीवन उनका पूर्ण खजाना होता है ,,,,घनश्याम पांडे गोंडवी ने कहा कि राम आए धरा पर अमन के लिए राक्षसी वृत्तियों के समन के लिए ,,,,,केदारनाथ मिश्र ललक ने पढ़ा की हर रंगों में एकता का रक्त बहाना चाहिए हर किसी को राष्ट्र का भी भक्त बनना चाहिए,,,, रविंद्र पांडे रवि ने कहा कि बन जाएंगे बिगड़े काम रे आओ कटरा कुटी कण-कण बोले सिया राम रे आओ कटरा कुटी ,,,
वेद प्रकाश त्रिवेदी प्रचंड बृज बिहारी मिश्रा मृदुल सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा श्रेष्ठ रचनाओं से कवियों ने संत समाज का गुणगान किया ! इस मौके पर परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ,प्रधान सुभाष यादव, डॉ कुमार, लव कुमार पांडे ,कथावाचक भुवनेश शास्त्री, डॉ अरुण सिंह ,विजय सोनी, ओमप्रकाश गुप्त, विनोद गुप्ता आज बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ! इस पावन अवसर पर कटरा कुटी धाम पर गौशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया गया !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ