Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

टैक्टर ट्राली के चपेट में आने से मासूम छात्र की दर्दनाक मौत, कोहराम



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। तेज गति से जा रहे टैक्टर की चपेट में आने से मासूम छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मासूम की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद टैªक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है। लालगंज केातवाली के असैनापुर निवासी बारह वर्षीय शुभ मिश्र पुत्र स्व. राजमणि मिश्र यमुना प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वर्मा नगर में कक्षा पंाच का छात्र था। वह बुधवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था। वर्मा नगर चौराहे के समीप इनहन भवानी मार्ग पर अचानक ईंट लेकर उधर से गुजर रहे टैªक्टर ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दिया। घायल होकर सड़क पर छात्र के गिरते ही वह टैªक्टर की ट्राली की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर आसपास के लोग छात्र को लालगंज ट्रामा सेण्टर भेजवाये लेकिन यहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने मासूम छात्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही आननफानन में अस्पताल पहुंची मृतक की मां शीला देवी बेटे के शव से लिपटकर दहाड़े मार चीखने लगी। मृतक घर का इकलौता पुत्र था। उसकी बड़ी बहन का विवाह हो चुका है। वहीं मृतका की मां प्राथमिक विद्यालय असैनापुर में रसोईयां का कार्य करती है। इकलौते बेटे के चले जाने से वह बार बार बेसुध हो जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी का कहना है कि टैªक्टर को कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया है। शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया गया है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे