आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, दोनों पक्षों की तहरीर पर एक महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरिवंश पुर गांव के चकमखा मजरा निवासी अमित उर्फ विवेक ने दी गई तहरीर में बताया कि गुरूवार की सुबह गांव के जोगिंदर यादव, राजकुमार यादव, शिवलाल यादव तथा जग्गीलाल यादव भूमि विवाद को लेकर उसे गाली देने लगे मना करने पर लाठी डंडों से मारने लगे ,शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए पंकज,रेखा देवी,राम बहादुर उर्फ नीबर तथा राम अनुज को भी लाठी डंडों से मारा पीट कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट में घायल रामबहादुर की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के जोगिंदर यादव ने दी गई तहरीर में बताया कि गांव के ही नीबर उर्फ राम बहादुर चौबे, अंकित मोहन, विवेक मणि,तथा रेखा देवी भूमि के विवाद को लेकर गाली देने लगे मना करने पर लाठी डंडों से मारने लगे, शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए शिवलाल, घनश्याम तथा गायत्री देवी को भी मारा-पीटा जिससे सभी को गंभीर चोटें आईं उसके जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। । प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ