अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित चिल्डेªन पैराडाइज स्कूल के तीन मेधावियो ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सफल मेधावियों को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। स्कूल के छात्र प्रियम मिश्र व प्रार्थना कौशल तथा आदित्य कुमार का नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र के संयोजन में इन मेधावियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए मंुह मीठा कराकर खुशी जतायी गयी। प्रधानाचार्य आदर्श ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत से विद्यालय के पांच मेधावियों ने इसके पहले सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तथा विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में चार मेधावियों ने सफलता लेकर क्षेत्र एवं स्कूल का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम का संयोजन उप प्रधानाचार्य भरतभूषण ओझा तथा संचालन शिक्षक राकेश वर्मा ने किया। इस मौके पर शिक्षक राजेन्द्र मिश्र, जनक शुक्ल, अनूप पाण्डेय, प्रतिभा द्विवेदी, सरिता पाण्डेय, प्रतिमा मिश्रा, ज्योती शुक्ला, प्रियंका शुक्ला, आरती सिंह, सीमा तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ