Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पांच डूबे: नदी में नहाने के दौरान एक युवक सहित पांच डूबे, दो शव बरामद


कृष्ण मोहन 

डेस्क:नदी में नहाने के पांच बच्चे डूब गए, बच्चों को डूबता देखकर आसपास में मौजूद मल्लाह बच्चों को बचाने के कवायद में जुट गए। बच्चों के नदी में डूबने की सूचना से गांव में कोहराम मच गया। इधर नदी में कूदे मल्लाहो ने दो मासूमों के शव को नदी से निकाल लिया। शेष तीन बच्चों की तलाश जारी है।

घटना स्थल पहुंचे अधिकारी


मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद अंतर्गत टिकैतनगर कोतवाली के चिर्रा गांव के रहने वाले 26 वर्षीय नूर आलम, 15 वर्ष के अहमद रजा, 12 वर्ष के शाद अहमद, 12 वर्ष के हजमा और 10 वर्षीय अमान नहाने के लिए घाघरा नदी पर गए हुए थे। नहाने के दौरान पांचो गहरे पानी में चले गए। इस दौरान बच्चे को डूबते देखा साथ में नहा रहे चार लड़के भी आगे बढ़े, और डूबते लगे। नहा रहे लोगों को डूबता देख बाहर खड़े लोगों ने हल्ला गुहार मचाया।

खोजीदस्ता के साथ पुलिस


जिससे आसपास में मौजूद मल्लाह लड़कों के बचाव के लिए नदी में कूद गए, लेकिन तब तक बच्चे डूब चुके थे। बताया जाता है कि मल्लाहों ने अथक प्रयास के बाद दो बच्चों के शव को बरामद कर लिया। वही तीन अन्य बच्चों के खोजबीन में जुटे रहे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं घटना की सूचना के बाद डीएम और पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि गोताखोरों द्वारा नदी में बच्चों के शव का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तीन बच्चों की तलाश अभी जारी है। जिन दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं, वह दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं। 

वही इस बाबत जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ• अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि चिर्रा गांव के रहने वाले चार बच्चे और एक युवक सरयू नदी में स्नान करने के लिए गए थे, नहाने के दौरान डूब गए। जिनकी तलाश के लिए तत्काल पुलिस प्रशासन की टीम,गोताखोरों की टीम लग गई है।गांव वालों के सहयोग से दो को बाहर निकाल लिया गया। जहां से सीएचसी टिकैतनगर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शेष तीन की तलाश की जा रही है शीघ्र ही उनको निकाल कर देखा जायेगा। एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे