Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दरोगा के साथ हुई जबरदस्ती, मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा कर दर्ज कराया एफआईआर



डेस्क:कार्यवाही होने के बाद दरोगा जी का राजनीति दल से प्रेम भंग हो गया। उन्होंने सभासद सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।

 दरअसल, बीजेपी समर्थक प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे, इसी दौरान बीजेपी समर्थकों उपनिरीक्षक भी मिल गए, जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी का गमछा नुमा पट्टा उनके गले में डाल कर प्रचार से संबंधित पंपलेट पकड़ा कर फोटो खींच लिया। फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि दरोगा जी प्रसन्नचित होकर मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवा रहे है। जिसके बाद दरोगा जी का फोटो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। तब दरोगा ने सभासद सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।

मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना ट्रान्सपोर्ट नगर से जुड़ा है। थाना पर तैनात दरोगा हरीश कुमार गंगवार ने पुलिस में दर्ज करवाए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा है कि 7 अप्रैल को वे उपनिरीक्षक अवनीश कुमार पाठक व हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश के साथ सरकारी कार्य में वांछित अपराधी वारन्टी व चुनाव शान्ति व्यवस्था मे दिल्ली रोड की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, इसी दौरान गुरुनानक नगर पहुँचे थे, जहां वार्ड नंबर 35 की सभासद पूनम गुप्ता अपने समर्थको के साथ चुनाव प्रचार करते हुये बैनर व पम्पलेट भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में बाँट रहे थे।शाम के छः बजे गुरुद्वारे के पास मोटरसाइकिल जबरदस्ती रोककर  पूनम गुप्ता व उनके समर्थको ने मना करने के बावजूद पहले हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश के, उसके बाद मेरे गले मे चुनाव चिन्ह सम्बन्धी कपड़े का पट्टा गले में डालते हुए एक पम्पलेट मेरे हाथ मे दे दिया। जब हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को दे दिया, जब तक मोटर साईकिल ग्रेयर छुड़ाया न्यूटल करके गाड़ी खडी की। तब तक किसी कार्यकर्ता ने फोटो खींच लिया। हम पुलिस वालो ने दोनों पटका व पम्पलेट सम्मान जनक उन लोगों को वापस किया। जिसको इन लोगो ने शोसल मिडिया पर वायरल कर दिया। जिससे पुलिस की छवि धूमिल किये जाने का प्रयास किया गया, तथा सरकारी कर्मचारियो को जबरदस्ती रोककर कार्य सरकार मे बांधा डालकर चुनाव चिन्ह डाला गया। यह भी कहा है कि VVIP ड्युटी में शाम को ही हापुड चला गया था, अब वापस आया हूँ। मामले में उपनिरीक्षक ने ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस से महावीर जी नगर की रहने वाली सभासद पूनम गुप्ता सहित 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उलंघन, सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

उक्त प्रकरण में उपनिरीक्षक के शिकायती पत्र पर टीपी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दरोगा की मुस्कुराते हुए फोटो और एफआईआर कांपी साथ साथ वायरल हो रही। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे