रमेश कुमार मिश्रा
खरगूपुर गोंडा।दहेज में बाइक व सोने की चैन की मांग न पूरी करने पर नवविवाहिता मार कर कमरे में छत के हुक से साड़ी से लटका दिया गया।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर मृतका के पति के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निधिनगर का है।यहां के निवासी दिनेश कुमार पुत्र कृपाराम यादव की शादी एक वर्ष पहले अनंतपुर गांव में बच्चू लाल यादव की बेटी अर्चना(22) के साथ हुई थी।सोमवार को मृतका के पिता ने थाने पर दर्ज कराये गए मुकदमें में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसके पति द्वारा शादी में बाइक व सोने की चैन की मांग न पूरी करने पर उसे मार कर साड़ी के सहारे छत के हुक से लटका दिया गया।सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट अतुल कुमार पाल,क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मृतका के पति दिनेश के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ