Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोतीगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान चला कर काटा हजारों का चालान



पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा । जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चला कर ई-चालान किया गया । मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुलिस चौकी कहोबा के चौकी प्रभारी शिव लखन सिंह ने मंगलवार शाम को कहोबा चौराहे पर वाहन चेकिंग कर 11 वाहनों का 17500 का ई चालान किया।  पुलिस अधीक्षक गोंडा के निर्देश पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत, मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों का ई-चालान किया। इस दौरान वाहन चेकिंग करते हुए थाना अध्यक्ष प्रतिभा सिंह तथा कहोबा पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी ने दो पहिया व चार पहिया वाहनों का गहन चेकिंग किया । उन्होंने वाहन चालकों को जागरुक करते हुए बताया कि बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं,जिससे की दुर्घटना से बचा जा सके। वही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर चलने का निर्देश दिया। थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों को बताया कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, और बाइक चलाते समय मोबाइल से बात ना करें, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके। बाइक चलाते समय मोबाइल लीड कान में लगाकर बाइक ना चलाएं, क्योंकि जीवन बहुमूल्य है। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। वाहन यातायात नियमों के अनुसार ही चलाएं थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को बताया कि जब आप लोग घर से निकलते हैं, तो आपकी बीवी बच्चे माता-पिता भाई-बहन आपके सुरक्षित घर वापस आने का इंतजार करते हैं और आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपको वह आपके परिवार को परेशान कर सकती है। इसीलिए सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं और मोबाइल लीड कान में लगाकर वहां ना चलाएं इससे होता है, कि आपके आगे और पीछे से आने वाली अन्य वाहनों की आवाज आपको सुनाई नहीं देगी और दुर्घटना घट सकती है इसीलिए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे