Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मार्डन मदरसा मिफ्ताहुल में परीक्षाफल वितरण समारोह हुआ,



मार्डन मदरसा मिफ्ताहुल में टॉपर छात्रा को मेडल ट्राफी से किया पुरस्कृत 

आनंद गुप्ता 

पलिया कलाँ खीरी:पलिया नगर के दुधवा रोड स्थित मॉडर्न मदरसा मिफ्ताहुल उलूम में परीक्षाफल वितरण  समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक प्रकार की प्रतियोगताओं के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले  मेधावी बच्चों  को पुरस्कृत किया।

मदरसा टॉपर कविता कक्षा 8  को उसके गार्जियन के साथ पलिया विधायक रोमी साहनी के प्रतिनिधि ने ट्राफी व मेडल के साथ पुरस्कार नकद 1000 रुपये देकर सम्मानित किया।

मदरसे में प्री एन सी से लेकर कक्षा 8 तक के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे मेधावी छात्र-छात्राओ को मेडल व  उपहार सम्मान देकर परीक्षा फल देते हुये उनकी हौसला अफजाई के साथ अनेक प्रकार की प्रतियोगताए हुई।

जिसमें स्पून रेस प्रतियोगता मे प्रथम सरफुद्दीन,दित्तीय मेहक, तृत्तीय जैद।म्यूजिकल चैयर मे प्रथम लक्ष्मी,दित्तीय वरून,तृत्तीय नासिर, प्रामिड में प्रथम तशमिया, दित्तीय विवेक,तृत्तीय सुफिया।कैंडल गेम में प्रथम रुबा, दित्तीय आसिफ, तृत्तीय सकीना रही।

विद्यालय  कक्षा 8 छात्रा कविता ने सर्वाधिक अंक लाकर  स्कूल टॉपर रही जिसको गार्जियन के साथ पलिया विधायक प्रतिनिधि वासुदेव आनंद संटू भैय्या व विशिष्ट अतिथि सपा पलिया विधान सभा अध्यक्ष जावेद अख्तर,पत्रकार विश्वकांत त्रिपाठी,पत्रकार महबूब आलम, पत्रकार धीरज गुप्ता व प्रबंधक हाफ़िज मोहम्मद शमीम ने मेडल पहनाकर ट्राफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा सभी अच्छा देश का भविष्य है इस लिए सभी  बच्चे मेहनत से पढ़कर डॉक्टर ,इंजीनियर ,शिक्षक आदि बनकर देश की सेवा करते हुए अपने माता पिता का नाम रोशन कर सकते है।

सभी अतिथियों का विद्यालय एमडी वसीम ने व प्रधानाचार्य मंसूब हुसैन खान ने सभी अतिथियों का मालर्पण कर स्वागत करते हुए उन्हे स्मृति चिन्ह दिया।

परीक्षाफल वितरण  समारोह पूर्वक तमाम अभिभावक व बच्चों की मौजूदगी में परीक्षाफल मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले व प्रतियोगताओ मे विजयी प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार पत्रकार रामचंद्र शुक्ला , सभासद रुक्साना बेगम,पत्रकार सोनू साहनी,  सपा नेता राजा खान,बसपा नेता किस्मत अली व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय एम.डी वसीम ने कहा कि कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है इस लिए हम आधी रोटी खाए पर अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए व अभिभावक बच्चों को स्कूल के शिक्षको से मिले व उनके कार्य को प्रतिदिन चेक कर उनसे संपर्क बनाए रखे।जिससे आपके बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।प्रधानाचार्य मंसूब हुसैन खान ने कहा हमारा विद्यालय स्टाफ बहुत  कम फीस में बच्चों को  अच्छी तौैयारी कराने के साथ समय समय पर प्रतियोगताएं आदि  कराकर बच्चों को शरीरिक व मानसिक रूप से  विकसित बनाने का कार्य करते है।इस मौके पर शिक्षक आदेश कुमार,हाफ़िज आसिफ, शिक्षिका रुक्साना, सोनम खान, सबा उस्मानी, आरजू , शमा सायबा, मुस्कान व मास्टर मोहम्मद वलीम, नियामत अली कुरैशी, मास्टर इस्लाम ,इकराम अली, जफरुल, गंगाराम राठौर, मनोज अर्कवंशी सहित तमाम समानित व अभिभावक लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे