अभय शुक्ला
लालगंज-प्रतापगढ़। खेत की सिंचाई कर रहे किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। किसान की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के हरिहरपुर निवासी गंगा राम वर्मा का पुत्र देव प्रसाद (55) शनिवार की रात खेत की सिंचाई कर रहा था। रात करीब आठ बजे वह ट्यूबबेल बंद करने गया तो अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से देव प्रसाद की मौत हो गयी। देव प्रसाद की मौत की जानकारी उसके घर पहुंची तो परिवार में रोना बिलखना शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए रविवार को जिला मुख्यालय भिजवाया। मृतक की पत्नी गीता देवी घटना से बदहवास दिखी। बेटा उदयसिंह वर्मा व छोटी बेटी स्नेहलता को भी बिलाप करते देखा गया। मृतक की बड़ी बेटी सुमन का विवाह हो चुका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ