बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) 45 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवाबगंज थाना क्षेत्र कनकपुर गांव के पंडित पुरवा मजरे के पास मनकापुर -अयोध्या रेल मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 9.57 बजे रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक अयोध्या की तरफ से आ रही मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर शिवदयालगंज कटरा रेलवे पुलिस के उपनिरीक्षक केवी सिंह तथा स्थानीय पुलिस ने पहुंच कर शव की पहचान करायी ।स्थानीय लोगो नें मृतक की पहचान शिवदास उर्फ अग्गा पुत्र स्व राम अवतार निवासी ग्राम बैजलपुर दर्शन पुरवा थाना नवाबगंज के रूप में की । वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी कलावती ने बताया कि शिवदास सुबह घर से साइकिल से मजदूरी करने के लिए निकला था। मृतक शिवदास के तीन पुत्र तथा दो पुत्रियां हैं। बड़ी लड़की की शादी 17 मई को होनी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ