रमेश कुमार मिश्रा
खरगूपुर गोंडा।श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित स्थानीय कस्बे के खरगूपुर गांधी चौराहा स्थित शिव मंदिर के पास दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार को 13 वां भंडारा व रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।यहां मेहंदीपुर बालाजी का भव्य दरबार सजाया गया।लखनऊ म्यूजिकल ग्रुप की ओर से श्री गणेश, हनुमान, काली माता, राधा-कृष्ण, शिव तांडव, अघौरी आदि की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।रात्रि जागरण कार्यक्रम में लखनऊ की भजन गायिका ज्योति गोस्वामी व अंशू गोस्वामी,गोण्डा के विशाल श्रीवास्तव तथा सुधीर सोनी के बेहतरीन प्रस्तुतियों का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया।
जागरण का शुभारम्भ गणेश बंदन के साथ बाबाजी के जैकारे से शुरू हुआ।बाहर से आये भजन गायकों ने 'रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामी','बजा के ढोलक बप्पा मेरे नाच रहे हैं',मेरी नैय्या डग मग डोल रही है,पकड़ लो हाथ बाला जी नहीं तो हम डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी,डम-डम डोल रहा है,बम-बम बोल रहा है आदि प्रस्तुतियां दी।उक्त कार्यक्रम रात्रि आठ बजे से शुरु हुआ जो सुबह तक चलता रहा।यहां सुबह बाला जी के आरती के रात्रि लोगों को 56 भोग प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव रस्तोगी,राज कपूर मोदनवाल,अम्बरीष मोदनवाल,रविंद्र गोस्वामी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ