गोंडा : बुधवार को गोंडा औषधि निरीक्षक की टीम ने मनकापुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाकर 4 मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। इन स्टोरों से दवाओं के नमूने भी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
औषधि निरीक्षक के छापेमारी से दवा व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया। कई मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितताएं पाई गई, ऐसे में विभाग ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।
कई अनियमितताएं मिलीं: निरीक्षण के दौरान जांच टीम को कई अनियमितताएं मिलीं, जिनमें दवाओं का स्टॉक रजिस्टर में दर्ज न होना, दवाओं का उचित भंडारण व्यवस्था न होना, और एक्सपायरी डेट वाली दवाओं का बिक्री के लिए रखा जाना शामिल है।
इन मेडिकल स्टोरों को किया गया सील: मसकनवा बाजार में संचालित रास्तोगी मेडिकल एजेंसी, बभनान मार्ग मसकनवा की अमरनाथ मेडिकल एजेंसी और फिरोजपुर मऊ स्टेशन रोड के प्रगति मेडिकल हॉल को सील किया गया है। इसके अलावा मनकापुर के पटेल नगर में चलने वाली पूजा फार्मेसी को भी सील कर दिया गया है।
कारण बताओ नोटिस जारी: औषधि निरीक्षक के छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर का शटर बंद कर गायब रहने वाले अन्य 4 मेडिकल स्टोरों - सदुल्लाह नगर रोड मछली बाजार के बीडीएस फार्मेसी, खरिका बगिया में संचालित पाण्डेय मेडिकल स्टोर, शर्मा मेडिकल स्टोर, एवम् पटेल नगर में चलने वाली दुकान सिद्धार्थ फार्मेसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिन्हें अभिलेखों के साथ कार्यालय में उपस्थित होना है।
सख्त कार्रवाई की चेतावनी: औषधि निरीक्षक ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा: उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ