गोंडा:पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा बस्ती रेल खंड पर रेलवे ट्रैक की पटरी बदलते समय बड़ा हादसा हो गया, जिससे रेलवे के कई मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मसकनवा लखपत नगर रेलवे स्टेशन के मध्य मछमरवा गांव के पास डाउन ट्रैक पर रेलवे लाइन को बदलने का काम चल रहा था, पटरी को बदलने के दौरान लाइन के छटकने से नौ रेल मजदूर घायल हो गए। घायल होते ही मजदूरों में चीख पुकार मच गई। तुरंत मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मालगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
हादसा होते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया, रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कवायद में मालगाड़ी रोकी गई। घायल हुए सभी मजदूरों को मालगाड़ी के जरिए रेलवे अस्पताल गोंडा पहुंचाया गया।
नौ घायलों में चार गंभीर
काम करने के दौरान हुई हादसे में ट्रैकमैन महेंद्र यादव, अंकित पटेल, सत्यानंद मिश्र, छेदीलाल, दिनेश कुमार यादव, हीरालाल यादव,कैशुम हुसैन अशोक और करूण कुमार घायल हुए हैं। वहीं घायलों के बाबत रेलवे अस्पताल के अपर अधीक्षक डॉक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि नव घायलों में चार घायलों की स्थिति गंभीर थी इसलिए उनका प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
जांच शुरू
काम करने के दौरान रेलवे ट्रैक पर हादसा होते ही जहां सभी मजदूरों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया वहीं मामले की सूचना मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर लखनऊ, विनय कुमार ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ