अभय शुक्ला
लक्ष्मणपुर / प्रतापगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के आदेशानुसार ब्लॉक लक्ष्मणपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर को स्काउट गाइड के लिए चुना गया है। यह ब्लॉक लक्ष्मणपुर में स्काउट गाइड के लिए दूसरा विद्यालय है। आपको बताते चले की ब्लॉक लक्ष्मणपुर में अभी तक एक अकेला विद्यालय छेमर सरैइया ही था ।जहां स्काउट गाइड की व्यवस्था थी ।इस तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर को मिलने के बाद यह ब्लॉक लक्ष्मणपुर में दूसरा विद्यालय हो गया है। आज जिला स्काउट गाइड मास्टर सुशील सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष लक्ष्मणपुर निर्भय सिंह के द्वारा बच्चों को स्काउट गाइड की ड्रेस एवं स्काउट गाइड के अन्य संसाधन बच्चों को वितरित किया गया। जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।वहीं पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणपुर सुरेश कुमार ने इस कार्य के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह जी को आभार प्रदान किया। इसमें मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक रामदीन गुप्ता, निधि शुक्ला, प्रशांत उपाध्याय, कुलदीप शुक्ल, उमेश पाल, अभिषेक शर्मा, लालती , मालती, सीमा, छोटेलाल एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ