कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को थानाध्यक्ष ईसानगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र के स्वर्गलोक,धूंधाकला,ठकुरनपुरवा,मिलिक,चपकहा व कटैलापुरवा गांव में शांति व्यवस्था भंग होने को गंभीरता से लेकर 12 लोगों पर शांतिभंग में पाबंद कर कार्रवाई की है।जिसको देख क्षेत्र में विवाद कर शांति भंग करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने क्षेत्र के अलग अलग गावों में शांति व्यवस्था भंग होने को गंभीरता से लेते हुए बाबू निवासी स्वर्गलोक, भगौती धुधा कला,रामसिंह,मुन्ना निवासी ठकुरनपुरवा,दुलारे,राजेन्द्र,जगदीश,राजेश,दीपू,मुरली निवासी मिलिक,संबारी निवासी चपकहा व लल्लू राम पुत्र राममनोहर निवासी कटैलापुरवा मजरा ओझापुरवा थाना ईसानगर को शांतिभंग में पाबंद कर उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया। यही नहीं इनके अलावा वारंटी ज्ञान प्रकाश पुत्र रामसेवक निवासी नौरंगपुर व महेश पुत्र रामभरोसे निवासी सुल्तानापुर थाना ईसानगर को गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय भेज दिया। जिसको देख क्षेत्र के अन्य गांवों में विवाद करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,मोहन सिंह,अबलीश कुमार व महिला उपनिरीक्षक रुचि पाण्डेय ने सभी को गिरफ़्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ