कमलेश
खमरिया खीरी:आगामी 13 मई को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए शुक्रवार को ईसानगर बीईओ ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाकर बूथ तक पहुचकर वोट डालने के लिए आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। इस दौरान बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी अहम योगदान किया।
13 मई को होने वाले सामान्य लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए बीईओ अखिलानंद राय ने विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर बुलाने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित करने का सिलसिला शुरू किया है जो आम मतदाताओं को खूब भा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बीईओ दरिगापुर विद्यालय में पहुचकर बच्चों व शिक्षकों के माध्यम से डोर टू डोर जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकालकर मतदाताओं के द्वारा 100 प्रतिशत मतदान किए जाने के लिए जागरूक कर आमंत्रण पत्र दिया। जहां बीईओ की यह पहल मतदाताओं को खूब भा रही है मतदाता बीईओ के समक्ष ही शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी लेते दिखाई पड़े। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष तीर्थराम,शिक्षक राजेश कुमार यादव,संतोष मिश्र,मो0 आमीन, अमित कुमार सिंह ने भी जागरूकता अभियान में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ