पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा: सोशल मीडिया पर राम मंदिर को लेकर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे लेकर भाजपा के साथ-साथ अन्य हिंदू संगठनों में नाराजगी है। वहीं भाजपा के पदाधिकारी द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर भी दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मो. अनीस आलम पुत्र मो इरशाद द्वारा शाहखान नाम से फेसबुक पर एक एकाउंट बनाया गया है। इसी अकाउंट से अयोध्या के राम मंदिर को बैंक बताते हुए एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर हिंदुओं जनमानस की भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया। इस पोस्ट की जानकारी होने पर सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से लोगों ने पुलिस और आला अधिकारियों को सूचित कर कारवाई की मांग की है। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आनंद दूबे ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि शाहपुर निवासी अनीस आलम ने शाह खान नाम से एक फेसबुक एकाउंट बना रखा है। जिससे लगातार धार्मिक भावनाओं और सामाजिक शांति को आहत करने वाली पोस्ट की जा रही है। वहीं भाजपा युवा नेता रत्नेश मिश्र ने एक्स पर यूपी पुलिस, डीजीपी और गोंडा पुलिस को टैग करते हुए इस प्रकरण में कारवाई की मांग की है। आरोपी बिना मान्यता के एक मदरसा भी चला रहा है।आरोपी द्वारा जो पोस्ट शेयर की गई, वह एकाउंट इंस्टाग्राम पर है। इस अकाउंट की पड़ताल करने पर पता चला कि इस अकाउंट से लगातार हिंदू धर्मगुरुओं, मंदिरों पर आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। तमाम पोस्ट ऐसी भी हैं जो समाज के तमाम, धर्मों, समुदायों, और जातियों को भड़काने का काम कर रही है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, शिकायती पत्र मिला है, जांच पड़ताल जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ