Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:भारतीय किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को पत्र देकर की मांग



पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा ।अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन उप्र ने धारा 80 कराने व विक्रय करके कृषक लगान मुक्त भूमि का नामांतरण कराने की जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पांडेय की अगुआई मे किसानो ने जिलाधिकारी से मिलकर मांग उठाया है उक्त जानकारी संगठन के वरिष्ठ नेता सत्यनरायन दुबे ने दिया है।

मिली जानकारी अनुसार नवाबगंज के लोलपुर व इस्माइलपुर गांव सहित अयोध्या धाम के आसपास बसे गांवो मे किसानो की बेशकीमती खेती किसानी की भूमि को बचाने के लिए अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पांडेय की अगुआई मे किसानो की टीम ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मिलकर इन गांवो के किसानो की समस्याओं को रखा और बेशकीमती जमीन को बचाने की गुहार लगाकर जांच कराने की मांग की है संगठन के वरिष्ठ नेता सत्यनरायन दुबे ने दी जानकारी मे बताया है कि नवाबगंज के इस्माइलपुर लोलपुर महेशपुर सहित आधा दर्जन गांवो के किसानो कीबेशकिमती जमीनो को भू-माफियाओं और ठेकेदारों द्वारा लगातार औने पौने दामों मे खरीद कर बेचा जा रहा है इन जमीन के मालिकान जो कि अधिकांश दलित समुदाय से आ रहे इनकी जमीन खरीद कर धारा 80 कराकर नामांतरण कर जमीनो को उंचे दामों मे बिल्डरों को बेचा जा रहा है जिसमें किसानो का अहित होरहा था जानकारी मिलने पर अन्नदाता किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पांडेय की अगुआई मे तमाम किसानो और संगटन सदस्यों ने जिलाधिकारी गोंडा से मिलकर इन गांवो मे बिके जमीनों की जांच कराकर न्याय की मांग उठाया है जिलाधिकारी ने सगटन को जल्द न्याय का भरोसा दिलाया है इसके बाबत किसान संगटन ने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल पुलिस अधीक्षक गोंडा व मुख्य चुनाव आयुक्त उप्र को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है उक्त जानकारी संगठन सदस्य सत्यनरायन दुबे ने दिया है। फिलहाल इस अयोध्या धाम के बसे विभिन्न गांवो के बेशकीमती जमीनो पर बिल्डिंग बनाने वाले और जमीन के माफियाओं का दखल बढा है और किसानो की इन जमीन का लोग लगातार उपयोग कर रहै है इसतरह के काम को लेकर स्थानीय लोग चर्चा तो कर रहे पर पहली बार किसान संगठन द्वारा न्याय के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे