आशू तिवारी/ विवेक तिवारी
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रामनवमी के पावन अवसर पर विभिन्न मंदिरों में हुआ हवन पूजन भंडारा श्रीराम के भक्तो ने किया प्रसाद वितरण सुबह से ही मंदिरो की सजावट के बाद भक्ति रस मे भक्त डूबे दिखे।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा सिरसा के समय माता मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ एवं हवन पूजन करने के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया जिसमें ग्राम सभा के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसमें मुख्य रूप से विवेक तिवारी नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नंदिनी नगर अवधेश यादव संजय श्रीवास्तव संतोष श्रीवास्तव अतुल श्रीवास्तव रिंकू यादव सहित तमाम ग्राम सभा के लोगों ने हिस्सा लिया। वही नगरपालिका के कटी तिराहे पर रामशंकर शर्मा की अगुआई मे मंदिर बाहर भंडारा कराया गया इस मौके पर अरुण गुप्ता राजेंद्र यादव मोनू गुप्ता सहयोग मे रहे। क्षेत्र के रींवा इंटर कालेज सामने समाजसेवी आनंद स्वरुप श्रीवास्तव ने भक्तो को प्रसाद वितरण कराया,हरदवा सम्मय मंदिर परिसर पर रामगोपाल तिवारी परविंद वर्मा रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ