कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिश्रगांव में स्थित ओम सांई स्वर्गीय गिरिजाशंकर शिवनाथ इण्टर कालेज में मंगलवार को मेधावी छात्र छात्राओं के लिए आयोजित किए गए भव्य कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को साइकिल व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया,मेडल व साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान कालेज प्रबन्धक,शिक्षक समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।मंगलवार को ईसानगर क्षेत्र के मिश्रगांव में स्थित ओम सांई स्वर्गीय गिरिजाशंकर शिवनाथ इण्टर कालेज में विद्यालय प्रबन्धक श्रवण पाठक की अगुवाई में मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में हुए भव्य कार्यक्रम में कक्षा आठ में सबसे बेहतर अंक पाने वाले चंदन पुत्र श्रीराम,कक्षा 6 में अंशिका पुत्री दिनेश व कक्षा 3 में सर्वाधिक अंक पाने वाले छात्र दीपक प्रजापति पुत्र देशराज को एक-एक साइकिल मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य कक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र व छात्रा रामहर्ष,आदर्श,दीपक,ज्योति वर्मा,ज्ञानेंद्र,अंशिका,पल्लवी,चंदन,विकास,शोभित,दुर्गेश,कृष्ण मोहन,कार्तिक,विनोद,दिव्यांशी,दित्यानशी,शिवधन,शिवम,मोहिनी,वर्तिका,संदीप शिवांश,शुभम सिंह,रितिक,राज,कृष्ण मोहन,नैमिष,रितेश पाण्डेय व रवि को गोल्ड,सिल्वर व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। वही साइकिल व मेडल पाकर बच्चों के साथ साथ अभिभावक भी खुशी मे झूम उठे। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष एकलब्य पाठक,शिक्षक पवन पाठक,राजन पाठक,अर्चना वर्मा,अंजली यादव,सुरेंद्र त्रिपाठी,आशुतोष पाण्डेय,महेश राजपूत,रामशरण भार्गव,देवकीनंदन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ