कृष्ण मोहन
गोंडा:कर्नलगंज के गांधी नगर में सर्राफा व्यवसाई विश्वनाथ शाह के दुकान से 4 मार्च की रात 10:00 हुए लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जनपद के करनैलगंज के गांधीनगर में संचालित विश्वनाथ शाह पुत्र हरिद्वार शाह अपने सर्राफा के दुकान पर 4 मार्च बंदी के रात 10:00 बजे सर्राफा व्यवसाई हिसाब कर रहे थे, इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने हेलमेट पहन कर तमंचे के बल पर व्यवसायी से भारी मात्रा में सोना चांदी व नगदी लूट लिया था। मामले में 5 मार्च को सर्राफा व्यवसायी के शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मौका मुआयना किया था।
खुलासे के लिए पांच टीमें
मामले में स्थानीय पुलिस सहित उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एसओजी सर्विलांस सहित कुल पांच टीमों का गठन कर पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया था। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी साथ जुटाने लगी हुई थी।
पुलिस के लिए सिरदर्द
घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित थी उसके बावजूद शातिर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही थी, ऐसी स्थिति में नाराज व्यापारियों ने कई बार बैठक कर एसटीएफ का गठन कर मामले का पर्दाफाश किये जाने की मांग की थी।
क्या हुआ था लूट
असलाधारी बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना और 180000 रुपए नगद तमंचे के बल पर धमका कर लूट लिया था।
बदमाश घायल
पुलिस ने मामले में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस के गोली से राघवेंद्र पांडे उर्फ़ राजा पांडे नामक बदमाश घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपियों के कब्जे से बरामद
पुलिस ने बदमाशों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 220 ग्राम सोना, लूट का माल बेच कर इकट्ठा किए गए 22 लाख रुपए नगद, लूट के पैसों से खरीदी गई एक्सयूवी कार, APPLE मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, दो हेलमेट, चार अवैध तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखा, और व्यवसायी से लूटे गए बैग, आधार कार्ड, पासबुक, व चाभी का गुच्छा बरामद किया है।
कैसे दिया लूट के घटना को अंजाम
पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी राघवेंद्र उर्फ राजा पांडे सर्राफा व्यवसाई के दुकान पर कुछ वर्ष पूर्व कई दिनों तक काम किया था। इसी दौरान वह उनके काम करने के तरीकों से परिचित था। उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर घटना के कुछ दिन पहले योजना बनाते हुए हेलमेट, जैकेट और लोअर खरीदा। इसके अतिरिक्त घटना को अंजाम देने के लिए फरहान अंसारी से तमंचे की खरीदारी की। सोमवार को बंदी का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे दिया।
लखनऊ में बेचा आभूषण
बदमाशों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई की लूट के माल को बदमाशों ने लखनऊ के अमीनाबाद में बतासे वाली गली के ज्वेलर्स की दुकान पर बेचकर प्राप्त हुए रूपयों से एप्पल मोबाइल व लखनऊ के कार बाजार से एक पुरानी एक्सयूवी कार, जो राघवेंद्र उर्फ राजा पांडे के नाम से खरीदा।
तीन सगे भाइयों समेत 4 गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों में तीन सगे भाइयों जो जनपद के परसपुर थाना अंतर्गत शाहपुर बाजार के रहने वाले है।जिसमे राघवेंद्र पांडे उर्फ राजा पांडे, सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय, सूरज पाण्डेय पुत्र राजेन्द्र पाण्डेय और गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले फरहान अंसारी पुत्र इदरीश अंसारी को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों का अपना आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने अपराधिक इतिहास खंगाला तो ज्ञात हुआ कि राघवेंद्र पांडे समेत तीनों भाइयों के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस में चोरी, प्राण घातक हमला सहित अन्य गंभीर मुकदमा दर्ज है। वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले आरोपी फरहान अंसारी के खिलाफ मारपीट, बलवा, छेड़छाड़, गैंगस्टर एक्ट, दलित उत्पीड़न, एनडीपीएस एक्ट सहित नगर कोतवाली में कई गंभीर अपराध पंजीकृत हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ