रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:घर से गेहूं काटने के लिए गई किशोरी प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों को खोजबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि उनकी लड़की कहीं और नहीं बल्कि उनके रिश्तेदार के लड़के के साथ फरार हो गई है। लड़की को अपने साथ भेजने के लिए जब पीड़ित ने कहा तब विपक्षी ने गाली गलौज देते हुए धक्के मार कर भगा दिया। मामले में पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
तरबगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी का अपने दूर के रिश्तेदारी में प्रेम प्रसंग चल रहा था, दूर के रिश्तेदार का लड़की के घर आना-जाना भी हुआ करता था। 4 अप्रैल के शाम वह घर से गेहूं काटने के लिए खेत में गई थी। किशोरी जब वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने उसको खोजना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि उनकी पुत्री कहीं और नहीं बल्कि दूर के एक रिश्तेदार ही उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर भाग ले गए है।
तरबगंज पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री 4 अप्रैल के शाम लगभग 5:00 बजे घर से गेहूं काटने के लिए पास के खेत में गई थी। गेहूं काटकर देर शाम तक वापस नहीं आई, तब परिजन उसके तलाश में गांव व रिश्तेदारों में पता लगाने लगा। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी नाबालिक पुत्री को तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर के पुरदीन पुरवा का रहने वाला बैजनाथ पुत्र मिश्रीलाल अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
इस आशय की जानकारी पीड़ित ने अपने रिश्तेदार को दी, जिससे रिश्तेदार ने विपक्षी के घर जाकर पूछताछ किया। जहां विपक्षी ने नाबालिक लड़की को भाग लाने की बात तो स्वीकार कर ली, लेकिन वापस भेजने से इनकार करते हुए घर आए पीड़ित के रिश्तेदार को मारने पीटने की धमकी देते हुए गाली गलौज देकर धक्के मार कर घर से भगा दिया। मामले में पीड़ित पिता ने विपक्षी बैजनाथ के साथ पवन पुत्र शिवकरन, मुकेश पुत्र कोलई के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए अपहरण, गाली गलौज, जानमाल की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है।
वही इस बाबत तरबगंज थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करके नाबालिक किशोरी को बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ