Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एक ऐसा गाँव जहां महिलाएँ नहीं करती हैं मतदान !



आनंद गुप्ता 

ईसानगर धौरहरा:मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के ज़िला ब्रांड एंबेसडर एस पी सिंह डायट की स्वीप टीम एवं डायट प्रवक्ता अतुल मिश्रा के साथ ब्लॉक ईसानगर के गाँव गणेशपुर पहुँचे ।


बता दें गणेशपुर ज़िले का एक ऐसा गाँव है जहाँ पर महिलाएँ मतदान के लिए नहीं जातीं । एस पी सिंह ने आज इस गाँव में पहुँचकर पहले यहाँ के विद्यालय पहुँचकर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से बात की एवं बच्चों को मतदाता जागरूकता में सम्मिलित करते हुए बच्चों को अपने माता पिता एवं घर के सभी सदस्यों को आगामी 13 मई को मतदान देने हेतु प्रेरित किया ।

बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में बताया । बच्चों को मतदान वाले दिन अपनी माँ ,बहन , भाभी सभी को ज़िद करके मतदान वाले दिन मतदान स्थल पर ले जाने को कहा । बच्चों ने उत्साहित होकर प्रण लिया कि वे मतदान वाले दिवस ये कार्य अवश्य करेंगे । इसके पश्चात वे गणेशपुर के बी एल ओ से मिले और पूरे गाँव का डेटा इकट्ठा किया । यहां पर कुल मतदाता 3585 हैं जिसमे से 2007 पुरुष हैं एवम 1578 महिलाएं हैं । यहां पर लगभग 50 से अधिक महिलाएं भी मतदान नहीं करती हैं । आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती बिटान देवी एवम शिक्षिका कमलेश कुमारी और आंगनवाड़ी सहायिका को साथ लेकर गांव भ्रमण को निकल पड़े । डोर टू डोर जाकर महिलाओं से बात की और वोट न डालने का कारण पूछा । महिलाओं ने पहले से आ रही प्रथा का नाम लिया जिसमे महिलाएं वोट नहीं देने जाने जैसी बात कही । एस पी सिंह ने घर घर जाकर महिलाओं से वोट के महत्व के बारे में बताया एवम महिला सशक्तीकरण के बारे में बताया । महिलाओं के मतदान की ताकत के बारे में बताया । साथ ही महिलाओं को वोट डालने के तरीके के बारे में भी बताया । महिलाओं से वोट देने हेतु प्रतिज्ञा भी दिलाई । एस पी सिंह को महिलाओं ने 13 मई को वोट डालने जाने का आश्वासन भी दिया । इसके बाद एस पी सिंह मंदिर के पुजारी जी एवम ग्रामीणों से मिलकर भी लोगों को वोट डालने हेतु अपील की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे