सतीश त्रिवेदी
भीरा-लखीमपुर खीरी:जनपद वे तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भीरा थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने दो तमन्चाधारियों के साथ एक युवक को 750 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया।
मंगलवार को भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए गए अभियान में पुलिस ने भीरा समेत उसके आस पास के गांवों से अवैध तमंचा कारतूस के साथ जय प्रकाश सिंह पुत्र उदयराज निवासी महेवागढ़ी कोतवाली सदर,शत्रोहन पुत्र नन्हू निवासी बिजुआ को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ ही दीपक कश्यप पुत्र अशोक कश्यप निवासी रानी पद्मावती कालोनी गढ़ी रोड लखीमपुर कोतवाली सदर के पास से 750 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ़्तार कर लिया जिन पर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव व क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के दौरान तीनों को अलग अलग जगहों से गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। साथ ही बताया कि दीपक कश्यप पर कोतवाली सदर समेत भीरा थाने में आधा दर्ज मुकदमें पहले से भी दर्ज है। इस दौरान उपनिरीक्षक जुबैर अहमद,संदीप कुमार यादव,महिला उपनिरीक्षक महिमा पाण्डेय ने तीनो को गिरफ़्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ