Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्नी की हत्या: सो रही पत्नी का फावड़े से पैर काट कर शरीर से कर दिया अलग



आनंद गुप्ता 

डेस्क:पत्नी से मामूली विवाद के सनकी पति ने सोते हुए पत्नी पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार करके पत्नी का एक पैर काटकर शरीर से अलग कर दिया। घर में मौजूद बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिससे आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़कर खंभे से बांध दिया।

दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद अंतर्गत पढुआ थाना क्षेत्र के परमोधापुर गांव का है। गांव का रहने वाला अयोध्या प्रसाद अपनी 40 वर्षीय पत्नी अवधेश देवी और अपने बच्चों के साथ रहता था और गांव में ही खेती बाड़ी करता था।

तड़के वारदात को दिया अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार के रात पति-पत्नी के मध्य मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था, जो उस समय शांत भी हो गया था। इसके उपरांत घर के सभी सदस्य भोजन करके सो गए। शनिवार के तड़के जब पत्नी सो रही थी, तभी उसका पति अयोध्या प्रसाद जगा,और सो रही पत्नी पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। पति के हमले से पत्नी का पैर कटकर शरीर से अलग हो गया।

भतीजी ने बचाव का किया प्रयास

चाची पर हमला होते देख भतीजी ने बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोशिश नाकाम रही। अयोध्या लगातार पत्नी पर ताबड़तोड़ हमले करता रहा। जिससे भतीजी के हाथ में भी चोट लग गया। हल्ला गुहार सुनकर गांव वाले इकट्ठा हो गए। तब आरोपी पति मौके से भागने लगा। जिसे गांव वालों ने पकड़ कर खंभे से बांध दिया।

मझगई में है मृतका का मायका

मिली जानकारी के मुताबिक मझगई थाना क्षेत्र के बौधिया गांव की रहने वाली अवधेशा देवी का विवाह 25 वर्ष पूर्व अयोध्या के साथ हुआ था। जिनके दो संतान में 19 वर्षीय बेटा शुभम और 17 वर्षीय बेटी शिवानी है।

मौके पर पहुंची पुलिस 

आरोपी पति को पकड़ने के बाद गांव वालों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी रवाना कर दिया।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे