कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में पान की दुकानों की तरह गांव गांव अपनी दुकानें सजाएं बैठे झोलाछाप डाक्टर आमजन के लिए परेशानियों का सबब बन हुए है, बावजूद जिम्मेदार सबकुछ जानने के बाद चुप्पी साध लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होता देख रहे है। इसी का फायदा उठाकर जगदीशपुर के मजरा रमनगरा में डॉक्टरी कर रहे बनवारी लाल ने
शुक्रवार दोपहर महेश कुमार (20) पुत्र मथुरा निवासी ग्राम सभा बेती सहदेव संदौरा कला थाना ईसानगर जो बुखार की दवाई लेने गया हुआ था उसे डॉक्टर के द्वारा एक इंजेक्शन हाथ की नस में लगा दिया गया। जिसके लगते ही मरीज के हाथ में सूजन आ गई व दर्द से बेहाल होंने लगा। जिसको देख परिजन भयभीत होकर तुरंत उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया गए जहां डाक्टरों ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.पंकज भार्गव ने बताया कि उक्त डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगा दिया गया है,जिससे हाथ में काफी सूजन तथा ब्लड में अभी थक्के जम गए होंगे ऐसा लग रहा है। क्योंकि जो इंजेक्शन मांसपेशियों में लगाना चाहिए था वह हाथ की नस में लगा दिया गया है, जिसके कारण ऐसा हुआ। मामले की जानकारी करने पर पता चला है कि प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर बनवारी लाल के पास कोई भी कागजात नहीं है और यह दूर-दूर से आए हुए मरीजों को अपने यहां इलाज करता हैं। वही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त डाक्टर वर्षों से गांव में इलाज करता है,साथ ही सभी प्रकार की दवाइयां भी देता हैं।वही बेटे की हालत खराब होने को देख पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ