कमलेश
खमरिया खीरी:आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बुधवार को ईसानगर के सिसैया में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद ने अपने पुत्र के साथ पहुचकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हवन पूजन के साथ शुरू कर दिया। इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष,क्षेत्रीय विधायक,ब्लाक प्रमुख,पूर्व विधायक समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
बुधवार को धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के ईसानगर ब्लॉक में सिसैया चौराहे पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद व प्रत्याशी रेखा अरुण वर्मा अपने पुत्र अनिमेष पटेल के साथ पहुचकर चौथे चरण में 13 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हवन पूजन के साथ शुरू कर दिया। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,ब्लाक प्रमुख आलोक कटियार दीपू, पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता राजीव अवस्थी उर्फ लालू,क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी समेत अन्य नेताओं ने हवन में आहुति देकर बड़ी संख्या में पहुचे कार्यकर्ता,पधाधिकारी एवं ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत अन्य लोगों को संबोधित कर पार्टी की खूबियों को बताकर आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतदान कर पुनः इतिहास रचने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ