अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। आम चुनाव में शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तहसील में सी-विजल ऐप को प्रभावी बनाया जाएगा। इसके तहत निर्वाचन से जुड़ी शिकायतों का प्रत्येक दशा में सौ मिनट के भीतर निस्तारण सुनिश्चित होगा। यह जानकारी एसडीएम प्रवीण कुमार द्विवेदी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में दी है। एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से शिकायतों को इस ऐप के जरिए ही शिकायतें दर्ज कराए जाने के परामर्श दिये। एसडीएम ने बताया कि सी-विजल ऐप को मोबाइल में लोड कराया जाएगा। वहीं उन्होनें बताया कि राजनीतिक दलों को कार्यक्रमों की अनुमति के लिए आवेदन के लिए सुविधा ऐप को भी गतिमान रखा जाएगा। अनुमति सम्बन्धी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए एसडीएम ने अपने स्तर पर एनकोर पोर्टल को भी उपयोग में लाये जाने की बात कही। बैठक का संचालन निर्वाचन पटल सहायक सुरेश यादव ने किया। बैठक में भाजपा के बृजेन्द्र पाण्डेय व ललित त्रिपाठी, सपा के रोशन लाल सरोज, कांग्रेस के ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा आप के वृहस्पति पाण्डेय शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ