डेस्क:डंपर के चपेट में आने से ऑटो सवार पांच यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं ऑटो में सवार तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के सुबह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट अंतर्गत झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग अमानपुर के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक ऑटो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे डंपर में सवार यात्री ठोकर लगते ही डंपर के नीचे आ गए, जिसे डंपर रौंदता चला रहा। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त ऑटो में ऑटो चालक सहित कुल 8 लोग सवार थे।चित्रकूट थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग अमानपुर के पास ऑटो सवारियों को लेकर पहुंचा था इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसा होते ही हड़कंप मच गया। बीच सड़क पर हादसा होने के कारण मार्ग बाधित हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने टेंपो में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मृतकों की हुई पहचान
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन मृतकों की पहचान हो गई है। जिसमें दो मृतक कन्नौज के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वहीं एक मृतक हमीरपुर का बताया जा रहा है। दो मृतकों की पहचान करने के लिए पुलिस जुटी हुई है। जिन मृतकों की शिनाख्त हुई है, पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
ऑटो के उड़े परखच्चे
इस भीषण दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जिससे रास्ते में जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद रास्ता खाली करवाया जिससे आवागमन बहाल हो गया।
वही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आरबी लाल ने कहा कि हादसे में आठ लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है, तीन की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ