डेस्क: प्यार और दोस्ती के रिश्ते में जहर घुल गया,दो युवक करीबी मित्र थे, दोनों में इतने निकटता थी कि दिन-रात कभी भी एक दूसरे के घर आना जाना होता रहता था। इसी दौरान दोस्त की गर्लफ्रेंड से प्यार हो गया। गर्लफ्रेंड दोस्त के संपर्क में रहने लगी। लेकिन एक दिन अचानक प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की गला घोटकर हत्या कर दी।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में दोहरे प्रेम प्रसंग के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है। युवक की हत्या में मृतक का दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड आरोपी बनाए गए हैं। युवक की हत्या के सप्ताह भर बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद अंतर्गत सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
प्यार और दोस्ती का जाल:
बताया जाता है कि 23 वर्षीय शिवांशु गौतम रोजगार की तलाश में था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सनी नाम के एक युवक से हो गई। तब सनी ने शिवांशु को नौकरी दिलाई जिससे दोनों अच्छे दोस्त बन गए। सनी की गर्लफ्रेंड तनु भी दोनो के दोस्ती में शामिल हो गई।
प्यार में धोखा:
सनी के संपर्क में होने के बावजूद युवती तनु धीरे-धीरे युवक के दोस्त शिवांशु के करीब आने लगी। जिससे शिवांशु भी तनु के प्यार में पड़ गया।
खौफनाक हत्याकांड:
एक सप्ताह पूर्व 2 अप्रैल की शाम, तनु ने शिवांशु को प्रेम संबंधों में बरेली बुलाया। जब शिवांश वहां पहुंचा तो तनु ने सनी को पहले से ही कमरे में छिपा रखा था। रात के लगभग 11 बजे,प्रेमिका तनु ने शिवांशु को प्यार करने के झांसे में लेकर कमरे में बुलाया। शिवांशु जैसे ही कमरे में पहुंचा, तनु ने उसके हाथ पकड़ लिया और सनी ने तनु के दुपट्टे से शिवांशु का गला घोंट कर हत्या कर दिया।
शव को फेंका:
दोनो ने हत्या के बाद, शिवांशु के शव को बोरी में बंद कर मढ़ीनाथ की झाड़ियों में फेंक दिया। जिससे किसी को भनक न लगे।
पुलिस की जांच:
इधर शिवांशु के गायब होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस को तनु और सनी पर शक होने लगा, पुलिस ने तनु को हिरासत में लिया। पुलिस के पूछताछ में तनु ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी दोस्त की तलाश जारी
पुलिस ने प्रेमिका तनु को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया लेकिन अभी मृतक के दोस्त सनी की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ