Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पहुंचे डिप्टी सीएम: कहा कि साइकिल पंचर हो गई, टायर भष्ट हो गया


                                   वीडियो

डी कुमार

गोंडा:मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही बंद कर दे तो विपक्षी मोदी चालीसा पढ़ने लगेंगे। सपा का पहिया पंचर हो गया है, अब बन भी नहीं पाएगा। राहुल गांधी और अखिलेश यादव कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। 

मनकापुर के आरपी इंटर कॉलेज में आयोजित सोशल वॉलिंटियर सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मौजूद कार्यकर्ताओं से कहीं। डिप्टी सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह के पक्ष में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को विजय के गुण बताते हुए कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करना बंद कर दे तो सभी भ्रष्टाचारी नेता खुद ही मोदी चालीसा पढ़ने लगेंगे। 

डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया वालेंटियर्स अपने-अपने बूथ से बीते चुनाव के सापेक्ष 370 वोट अधिक बीजेपी के पक्ष में डलवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष 370 अधिक पढ़ने से मोदी के इस बार 400 पार का नारा सफल हो जाएगा।

इंडिया गठबंधन पर हुए हमलवार

डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सहित पूरे इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहां की 60 प्रतिशत हमारा है और 40 में बंटवारा है। जबकि 40 में भी हमारा है क्योंकि भाजपा ने बिना किसी प्रकार का भेदभाव किया सबका साथ सबका विकास, और सबका विश्वास के स्लोगन पर कल्याणकारी योजनाओं को पूरी ईमानदारी से लागू करते हुए सबको लाभान्वित किया है।

विपक्ष पर कायम रहा तीर 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर सियासी प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बन सकते हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव को कहा कि अब वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।

जनता सिखाएगी सबक

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण राहुल और अखिलेश यादव ने ठुकराया है। 500 वर्षों के बलिदान के बाद अयोध्या धाम में श्री राम लाल का प्राण प्रतिष्ठा किया गया था। राम भक्त और राष्ट्रभक्त देश की जनता अब इस चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी को सबक सिखाने का काम करेगी। राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोगों से जनता हिसाब किताब करेगी।

गाड़ी में सपा का गुंडा

डिप्टी सीएम यही नहीं रुके उन्होंने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब सपा की सरकार थी तब सपाइयों का नारा था कि खाली प्लाट हमारा है। सपा के शासनकाल में जिस गाड़ी पर सपा का झंडा होता था उस गाड़ी के अंदर सपा का गुंडा होता था।

भाग निकले गुंडे

डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में सपा के गुंडे माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग निकले हैं या तो फिर जेल में हैं।

 जनता खुश,भ्रष्टाचारी नाराज 

डिप्टी सीएम में देश में पड़ रहे छापे को लेकर कहा कि भ्रष्टाचारियों पर हो रही छापेमारी से देश की जनता खुश है लेकिन भ्रष्टाचारी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सरकार भ्रष्टाचारियों पर की जाने वाली कार्यवाही को बंद कर दे तो विपक्ष के लोग खुद ही मोदी चालीसा पढ़ने लगेंगे। 

स्वागत एवं सम्मान

 कार्यक्रम में सबसे पहले डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर 1ः24 मिनट पर दोपहर बाद आरपी इंटर कालेज के मैदान में उतरा। कुछ ही देर बाद सांसद कीर्ति वर्धन सिंह, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप हेलीपैड पर जाकर डिप्टी सीएम को लेकर मंच की तरफ चल दिये। रास्ते में भाजपा के पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम से मिलकर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किये। 

मंच पर पहुचने के बाद सांसद कीर्तीवर्धन सिंह ने राम मंदिर का माडल, पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र भेंट करके केशव प्रसाद मौर्या का स्वागत किया। इसी क्रम में विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पान्डेय, मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, गौरा प्रभात कुमार वर्मा, मनकापुर पूर्व मंत्री व विधायक रमापति शास्त्री, एम एलसी मंजूसिंह, जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप,मनकापुर नगर चैयरमैन दुर्गेश सोनी, खरगूपुर चैयरमैन राजीव रस्तोगी, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, आशीष सिंह, भारत भूषण वर्मा, नीरज पटेल, पप्पू राजभर, निखिल सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम को सम्मानित किया। इसके बाद सामूहिक रूप से एक बडा फूल का माला मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय अधव क्षेत्र के अध्यक्ष कमलेश मिश्र को सामूहिक रुप से माला पहना कर स्वागत किया गया। 

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बोले

कानून व्यावस्था के नाम जो गुंडई थी। सडक के नाम पर गड्ढे थे। वह अब नहीं है। जैसे भाजपा सरकार बनी है जो समास्याएं थी वह अब दूर की जा रही थी। पहले वह समय था जब लोग साइकिल से चुवाव प्रचार करने तो लोहे के खोखले डंडे नुआ भोपू से प्रचार होता था। आज सोशल मीडिया का जमाना है। जिस प्रकार रसिया और युक्रेन में ड्रोन के हमले की चर्चा है। उसी प्रकार सोशल मीडिया के ड्रोन द्वारा भाजपा की योजनाओ का प्रचार प्रसार, घर घर तक पहुंचाने का काम हम सब लोग करेगे तो पीएम मोदी का नारा 400 पार जरूर होगा। 

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा बोले

कोरोना काल में भाजपा की सरकार ने अन्न का भंडार खोल दिया था। 500 वर्षो की जो राम मंदिर की लडाई चल रही थी। उसका सपना भी साकार किया। जब सपा की सरकार थी तो किसान आत्म हत्या कर रहा था। आज भाजपा सरकार में अपनी खटिया पर लेट कर सोशल मीडिया के सहयोग से काम कर सकते है कही जाने की जरूरत नही है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष भाज्य, जिलाध्यक्ष सुहेलदेव पार्टी, सभी विधायक ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर नीरज मौर्या, जितेन्द्र नाथ पान्डेय, सभासद वैभव सिंह, गोपी हांडा, सोहरत वर्मा, जसवंत, जनार्दन तिहारी, केके सिंह, पूर्व प्रमुख यूपी सिंह, वेद प्रकाश दुबे, श्रवण कुमार शुक्ल, कुणाल सिंह, आशीष सिंह, रणजीत श्रीवास्तव, संदीप पान्डेय, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, प्रमोद चंचल, जनार्दन वर्मा,राजीव कुमार विट्टू सिंह, सालिक प्रधान, दिलीप तिवारी,कमलेश पान्डेय, बाबूलाल शास्त्री, हरीश पान्डेय, रक्षाराम वर्मा, भगवान दीन मिश्र, राजेश वर्मा, संतोष जायसवाल, राकेश गुप्ता सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मंच पर नही दिखे दो विधायक, रहा चर्चा बिषय

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने गोन्डा सदर के विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा नदारद रहे। खास बात यह भी है कि मंच पर भाषण के समय डिप्टीसीएम ने तरबगंज विधायक का नाम लेना भूल गये जब उन्हे याद दिलाया गया तो अपनी भूल का एहसास करते हुए तत्काल उनका नाम लेकर संबोधन करके कहे कि पान्डेय जी हमारे बहुत खास है। वे हमारे दिल में हैं। 

मंच पर जब अन्य लोग भाषण दे रहे थे तो सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कांन में गुप्तगूं करते देखे गये। 

खासः

कार्यक्रम संचालन कर्ता भाजपा मंत्री राकेश तिवारी बार बार डिप्टी सीएम को "सीएम" कहते हुए सम्बोधन करते रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे