अभय शुक्ला
लक्ष्मणपुर /प्रतापगढ़ प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर द्वितीय में हुआ वार्षिकोत्सव ।इस वार्षिकोत्सव उत्सव के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष लक्ष्मणपुर निर्भय सिंह रहे । उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।बच्चों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत, एवं नृत्यों के द्वारा के द्वारा आए हुए लोगों के हृदय को आनंदित एवं आकर्षित किया और खूब तालियां बटोरी ।कार्यक्रम के उपरांत इन बच्चों को मुख्य अतिथि निर्भय सिंह के द्वारा पुरस्कार भी प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नसीमा बानो ने आए हुए सभी सम्मानित लोगों और बच्चों के अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र ने किया ।इसमें मुख्य रूप से प्रधान लक्ष्मणपुर विधिराज सिंह उर्फ भानू सिंह, एआरपी विजय विश्वकर्मा, एआरपी संजीव शुक्ल, एआरपी आशीष खरे ,एआरपी रविंद्र पटवा, एनपीआरसी मुंशी रजा, रामदीन गुप्ता, प्रशांत उपाध्याय, उमाशंकर यादव, शंकर दत्त उपाध्याय ,इंद्रावती यादव, नीलम, सुमित्रा, वंदना ,संदीप नारायण, चंद्रकेश ,दिलावर खान, रेखा देवी, संगीता देवी ,अनीता , हरिश्चंद्र ,मलती पांडे ,माया पांडे, सुमित्रा देवी ,वंदना देवी ,संदीप आदि बहुत से लोग रहे मौजूद।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ