अभय शुक्ला
लालगंज-प्रतापगढ़। बोलेरो की चपेट में मां बेटी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत को लेकर घटना के दूसरे दिन गुरूवार को भी परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल दिखा। घण्टों प्रशासनिक मानमनौवल के बाद सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस मृतका व उसकी बेटी का शव पीएम के लिए भेजवा सकी। लालगंज कोतवाली के पुरवारा गांव में अवधेश सरोज की पत्नी गुडडी उर्फ टड़हिन 50 बेटी काजल 18 के साथ गेहूं की कटाई करके खेत से घर वापस आ रही थी। गांव के समीप अचानक तीव्र गति से आ रही एक बोलेरो ने मां बेटी को रौंद डाला। दुर्घटना में एक साथ मां बेटी की दर्दनाक मौत देख परिजन सहम उठे। मृतका की तीन निराश्रित बेटियों कोमल, अलका पूरी तरह बदहवाश हो उठी। मृतका गुडडी का पति अवधेश मुरादाबाद में परिवार के भरणपोषण के लिए प्राइवेट जॉब किया करता है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पीएम के लिए भेजवाने का प्रयास करने लगी। हादसे से बदहवाश मृतका की बेटियों ने दरोगा से चीख चीख कर कहा अब वह किसके सहारे रहेंगी। बेटियों की एक ही रट थी कि पहले बहन और मां के मौत के जिम्मेदार चालक को पुलिस गिरफ्तार करे। घर के जिम्मेदारों ने भी अवधेश के गांव पहुंचने तक शव को पीएम के लिए भेजवाये जाने से मना कर दिया। गुरूवार की सुबह अवधेश घर पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित सुबह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों व परिजनों का आक्रोश फिर पनप उठा। काफी समझाने बुझाने के बाद मृतका के पति अवधेश की तरफ से डीएम को संबोधित ज्ञापन कोतवाल ने लिया। ज्ञापन में सरकार से आरोपी चालक की फौरन गिरफ्तारी तथा तीन निराश्रित बेटियों के जीवन यापन के लिए पैंतालिस लाख व परिवार के भरण पोषण के लिए दस लाख की सरकारी सहायता की मांग रखी गयी है। वहीं तीनों पुत्रियों के लिए सरकार की ओर से निशुल्क शिक्षा व गरीब परिवार के भरण पोषण के लिए तीन बीघे जमीन पटटे आवंटन की भी मांग उठायी गयी है। पीड़ित की मांग का समर्थन करने के लिए ग्रामीण भी जुटे दिखे। प्रधान रमाशंकर, अजय सरोज, प्रभात तिवारी, अरविंद सरोज, सोनू व सुनील आदि ने सरकार से पीड़ित को मदद की गुहार की है। इसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए रजामंदी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेजवाया। वहीं घटना को लेकर मृतका गुडडी के पति अवधेश सरोज पुत्र मेडई की ओर से तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या तथा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ