पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:शोषित, वंचित, उपेक्षित वर्ग की आवाज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने जिस समानता और भाई चारे के साथ शोषित पीड़ित वर्ग को लेकर देश के विकाश की परिकल्पना की थी। आज सत्ता पर काबिज लोग उसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और धर्म जाति के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहें हैं। इसके विरुद्ध और संविधान की मूल भावना को स्थापित करना हम कांग्रेस जनों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने कहा कि जो लोग संविधान की मूल भावना से छेड़ छाड़ कर रहे हैं । आगामी चुनाव में जनता उनके मकसद को कामयाब नहीं होने देगी हम कांग्रेस जन अंतिम सांस तक संविधान की मूल भावना के प्रति समर्पित रहेंगे।
अल्पशंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सगीर खान, सेवा दल के अध्यक्ष प्रद्युम्न शुक्ला उपाध्यक्ष विनय त्रिपाठी रमन, श्रीमती संतोष ओझा एडवोकेट, अविनाश मिश्रा भानू, सभासद शाहिद अली कुरेशी, मुन्ना सहारा ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर शहर अल्पशंख्यक अध्यक्ष वसीम सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद्र श्रीवास्तव, धर्म राज सिंह, सलीम कुरैशी, एनएसयूआई के जर्निल हयात, चांद खान, सफी मोहम्मद, इंद्र देव भारती, अशोक पांडेय, मो खालिद, अबसार अहमद सुरेन्द्र बहादुर बड़े बाबू, साहिल बाबा, आलम खां, विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अरूण तिवारी, उमेश, सफीक रायनी अब्दुल करीम राजू सेवादल, जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेस जनों ने बाबा साहेब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ