Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा का युवक गिरफ्तार: चोरी के जेवर नगदी सहित कार बरामद



डेस्क:गोंडा के रहने वाले एक युवक को बस्ती पुलिस ने चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने, चांदी के जेवर मोबाइल व चार पहिया वाहन बरामद  किया है।

क्या है मामला 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 मार्च के रात मड़वा नगर की रहने वाली एक महिला के घर में मोटरसाइकिल की डिग्गी में काले रंग के बैग रखा हुआ था। बैग में सोने व चांदी का आभूषण और नगदी चोरी हो गया था। मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था।चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को सतर्क करते हुए एसओजी टीम को मामले का पर्दाफाश करने के लिए निर्देशित किया था।

कौन है आरोपी 

पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में संयुक्त पुलिस टीम ने गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना अंतर्गत मटेरिया गांव के रहने वाले आरोपी राजू उर्फ रीशिश पाण्डेय पुत्र रत्नेश पाण्डेय को शनिवार देर शाम बस्ती क्षेत्र के पटेल चौक से हर्दिया जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी का कबूलनामा

पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 28 मार्च के रात मोटरसाइकिल की डिक्की से चोरी किया था। डिग्गी में मौजूद बैग में नगदी व जेवर थे। काफी रुपए खर्च हो चुके हैं। जेवर बेचने से पूर्व पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या हुआ बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 26 अदद सोने के जेवर, 82 नग चांदी के जेवर, 5700 नगद, एक मोबाइल फोन सैमसंग, और स्विफ्ट कार बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलकर ड्राइवर की बगल वाली अगली सीट पर रखा हुआ एक अदद काले रंग का बैग जिसमें जेवर व नगदी मौजूद था उसे निकालकर दिया। जिसे मुकदमे में तस्दीक किया जाएगा।

किसने की गिरफ्तारी 

आरोपी के गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद,प्रभारी सर्विलांस सेल उपनिरीक्षक शशिकान्त, बस्ती कोतवाली उपनिरीक्षक जयविन्द कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, रमेश कुमार यादव, इरशाद खान, धर्मेन्द्र कुमार, अभय उपाध्याय, कांस्टेबल  चन्दन भारती, शिवम यादव, देवेश यादव, सर्विलांस सेल कांस्टेबल संतोष यादव शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे