डेस्क:छात्रा के साथ में कोचिंग क्लास अटेंड करने वाले युवक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लिया, उसके बाद छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि मुझसे निकाह नहीं करोगी तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा। मामले में छात्रा की मां ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाकर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि कोचिंग क्लास अटेंड करते-करते एक छात्रा को युवक से प्रेम हो गया, इसके बाद दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए कि अलग-अलग परिस्थितियों में फोटो और वीडियो भी बनाने लगे। युवक के प्रेम में डूबी छात्रा ने उस दौरान प्रेमी को वीडियो बनाने से नहीं रोका। जब छात्रा उससे दूरी बनाने लगी, तब प्रेमी को यह बात नागवार गुजरा, फिर प्रेमी ने छात्रा को निकाह न करने पर बदनाम कर देने की धमकी देते हुए कहा कि मेरी नहीं हो सकती तो तुम्हें किसी से शादी करने के लायक नहीं छोडूंगा।
मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए छात्रा की मां ने कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री एक कंप्यूटर कोचिंग केंद्र में क्लास अटेंड करती है। उसी कोचिंग सेंटर में आरोपी आया जाया करता था। जहां उसने पुत्री को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ गलत हरकत करते हुए वीडियो बना लिया। अब आरोपी शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान व हैरान कर रहा है।
पुलिस में जाते समय रोका रास्ता
छात्रा की मां का आरोप है कि आरोपी के प्रताड़ना से तंग आकर वह अपनी पुत्री को लेकर शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन जा रही थी, इसी दौरान विपक्षी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रास्ता रोक लिया।
दी धमकी
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रास्ता रोककर आरोपी ने अश्लील हरकतें करते हुए कहा कि पुलिस में मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती हो, निकाह के लिए मान जाओ नहीं तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। जिससे उसकी पुत्री सदमे में है।
दोबारा बनाया वीडियो
महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी पुत्री को नशे की दवा खिलाकर दोबारा अश्लील वीडियो बना लिया। कहा है कि अगर शादी नहीं करोगी तो यह वीडियो वायरल हो जाएगा, जिससे तुम कहीं भी शादी करने लायक नहीं रह जाओगी।
मुकदमा दर्ज
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय पुलिस को विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिए आदेश जारी कर दिया। जिसके क्रम में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ