Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की दर्दनाक मौत, दो गंभीर



कृष्ण मोहन 

गोंडा:सीमेंट उतार कर लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके रिफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर रात छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान रोड के देवगांव श्रवण पाकर गांव, के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। 

दो की मौत

इस भीषण हादसे में छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़ा गांव का रहने वाले ट्रैक्टर चालक विजय कुमार पुत्र गया प्रसाद और छपिया थाना अंतर्गत ककरहिया गांव का रहने वाले बबलू पुत्र पंचम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

दो गंभीर

वही ट्रैक्टर ट्रॉली से हुए हादसे के चपेट में आने से छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टीकर गांव के रहने वाले बाइक सवार आनंद कुमार पुत्र रामदीन और ट्रैक्टर पर सवार लेबर छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नरैचा गांव के रहने वाले रक्षाराम पुत्र मुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छपिया पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए गंभीर दशा में अयोध्या रिफर कर दिया।

छपिया थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली माड़ा से सीमेंट लादकर देवगांव गया हुआ था, सीमेंट उतार कर देवगांव से वापस लौटने के दौरान ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, ट्रैक्टर पर सवार लेबर व बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए रवाना किया जा रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे